लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
सक्षम जॉब फेयर में 2402 छात्रों को मिली नौकरी।रोजगार दिलाना एक पुनीत कार्य- पवन सिहं चौहान…
एस आर ग्रुप के रोजगार मेले में हजारों छात्रों को मिली नौकरी…
बख्शी का तालाब स्थित एस.आर.ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, लखनऊ में सक्षम जॉब फेयर- 2020 में 70 बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री रघुराज सिंह (अध्यक्ष, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति, उ0प्र0 सरकार), डॉ0 चन्द्र भूषण त्रिपाठी (विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0), श्री नंदलाल सिंह (कुलसचिव, ए.के.टी.यू.), श्री अशोक सिंह (पूर्व अपर आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उ0प्र0), श्री बी0बी0 सिंह (पूर्व विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0), डॉ0 सैम स्वप्न (सीईओ, स्ट्रैटिज्म कैलीफोर्निया, अमेरिका), प्रो0 राजीव कुमार (परीक्षा नियंत्रक, ए.के.टी.यू.), डॉ0 अनुराग त्रिपाठी (अपर परीक्षा नियंत्रक, ए.के.टी.यू.), डॉ0 राजीव कुमार सिंह (उपकुलसचिव, ए.के.टी.यू.) के द्वारा हुआ। सक्षम जॉब फेयर में कुल 4265 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। सभी विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन के लिए सूचीबद्ध किया गया। प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों में वागा हॉस्पिटल (3.00 लाख प्रतिवर्ष) , राउण्ड ओ क्लॉक रिटेल लि. (1.80 लाख प्रति वर्ष), इप्सम मेडीकेयर (2.50 लाख प्रति वर्ष), पिडीलाइट (3.0 लाख प्रति वर्ष) , वेयर हाउस (1.80 लाख प्रति वर्ष), मेटलसीम (1.44 लाख प्रति वर्ष, क्लब महिन्द्रा (3.0 लाख प्रति वर्ष), मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनीज (4.66 लाख प्रति वर्ष), नेचरटेक इन्फ्रा (2.0 लाख प्रति वर्ष), तनिष्क (1.80 लाख प्रति वर्ष), एच.डी.एफ.सी (1.65 लाख प्रति वर्ष), एम.जी.एस. फोर्ड (3.0 लाख प्रति वर्ष), महिन्द्रा फाइनेन्स (1.80 लाख प्रति वर्ष), स्वीगी (1.65 लाख प्रति वर्ष), ओयो (1.80 लाख प्रति वर्ष), अरवन डोर (1.08 लाख प्रतिवर्ष), ठाकुर पब्लिकेशन्स (2.56 लाख प्रति वर्ष), एचसीएल (2.16 लाख प्रति वर्ष), यूरेका फोर्ब्स (2.0 लाख प्रति वर्ष), जेनपैक्ट (1.80 लाख प्रति वर्ष), हर्ष वेब सॉल्यूशन (1.44 लाख प्रति वर्ष), टीम लीज (1.80 लाख प्रति वर्ष), वोडाफोन एपेक्स (2.50 लाख प्रति वर्ष), ग्रोफॉस्ट (1.80 लाख प्रति वर्ष), दिव्यान टेक्नोलॉजीज (1.80 लाख प्रति वर्ष) उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर एस आर ग्रुप के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान द्वारा आये हुए समस्त कंपनी के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री नन्दलाल सिंह जी ने अपने ओजस्वी सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को सक्षम जॉब फेयर के माध्यम से रोजगार दिलाने के सार्थक प्रयास हेतु एस आर ग्रुप का ह्रदय से धन्यवाद देतें हैं।
एस.आर.ग्रुप के चेयरमैन श्री पवन सिहं चौहान ने कहा कि रोजगार सृजन के दृष्टिकोण से सक्षम जॉब फेयर एक सफल आयोजन रहा जिसके लिए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सेल और टीम के अन्य सदस्यों को सफल कार्यक्रम समापन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर कॉर्पोरेट रिलेशन कौशल चन्द्र रघुवंशी ने कहा कि विभिन्न कंपनियों में कुल 2402 विद्यार्थियों का चयन हुआ, असफल छात्र निराश न हों बल्कि अच्छे अवसर के लिए पूर्ण मनोयोग से प्रयास करें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…