बिड़ला हास्पीटल में लगाया गया आरोग्य स्वास्थ्य मेला…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार

बिड़ला हास्पीटल में लगाया गया आरोग्य स्वास्थ्य मेला…

मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन…

कासगंज/उत्तर प्रदेश: जनपद कासगंज के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 31 स्थानों पर लगाया गया आरोग्य मेला।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से रविवार को यहां नदरई गेट कासगंज स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिड़ला हास्पीटल में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया। जिसमें विभिन्न स्टाल लगा कर रोगियों का परीक्षण कर निःषुल्क दवायें वितरित की गयीं तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिये भी स्टाल लगाया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 शासन के निर्देषानुसार प्रदेष के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने व स्वास्थ्य सेवाओं को उनके समीप पहुंचाने के उद्देष्य से जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया है। जिससे रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक किया जा सके। आम जनता इन स्वास्थ्य मेलों का भरपूर लाभ उठाये।मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि आज रविवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कुल 31 स्थानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया है

संवाददाता मुकेश यादव की रिपोर्ट…