फिर टली निर्भया के दंरिदों की फांसी, अगले आदेश तक रोक…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

फिर टली निर्भया के दंरिदों की फांसी, अगले आदेश तक रोक…

नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों को फांसी एक बार फिर से टल गई है। अब उन्हें 1 फरवरी को फांसी नहीं होगी। शुक्रवार को सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है। सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल ने कोर्ट से कहा है कि चाहें तय तारीख को 3 दोषियों को फांसी हो सकती है। दूसरी तरफ निर्भया की मां की तरफ से पेश वकील ने दलील दी कि दोषी फांसी से बचने के हथकंडे अपना रहे हैं।इस दौरान कोर्ट में तिहाड़ जेल की तरफ से इरफान अहमद पेश हुए। उन्होंने कहा कि फिलहाल बस विनय शर्मा की दया याचिका पेंडिंग है। बाकी तीनों को फांसी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गैर कानूनी नहीं है। मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है, उसके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है। कोर्ट में अक्षय के वकील ने कहा है कि उसके मुवक्किल की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज हो चुकी है, वह इस मामले में दया याचिका डालना चाहता है।शुक्रवार को सुनवाई में विनय की एक याचिका हाईकोर्ट में पेंडिंग होने की दलील दी गई है। इसके बाद कहा जा सकता हैं कि अभी तीन दोषियों के पास कानूनी विकल्प बचे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ही पवन गुप्ता की उस पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दी, जिसमें उसने खुद के नाबालिग होने का दावा किया था।पवन गुप्ता की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका पर: सुनवाई जस्टिस आर.भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस ए. एस.बोपन्ना की बेंच ने चेंबर में की। सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी को पवन की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने नाबालिग होने के अपने दावे को खारिज करने के, दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी। फैसला आने से पहले मामले में पवन की ओर से पेश वकील ए. पी. सिंह ने कहा कि उन्होंने शीर्ष न्यायालय के 20 जनवरी के आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध करते हुए शुक्रवार को अपने मुवक्किल की ओर से एक याचिका दायर की।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…