यूक्रेन में रूसी हमलों की खबरों के बीच हवाई हमले के ‘सायरन’ सुनाई दिए…
कीव, 26 जनवरी। यूक्रेनी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस ने देश पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं।
देश भर में हवाई हमले के ‘सायरन’ सुनाई दिए, लेकिन हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है कि जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे, जिसके बाद ये हमले किए गए।
पिछले साल फरवरी के अंत में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…