पाकिस्तान ने नीदरलैंड में कुरान की प्रति फाड़े जाने की निंदा की…
इस्लामाबाद, 26 जनवरी। पाकिस्तान ने नीदरलैंड में कुरान की प्रति फाड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में किया गया एक घृणित अपराध है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि इस तरह की आपत्तिजनक हरकतों से दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाएं आहत होती हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच वैमनस्य फैल सकता है। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के साथ जिम्मेदारियां भी आती हैं।
उन्होंने कहा, “हम यह भी मानते हैं कि यह राष्ट्रीय सरकारों और बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है कि वे इस तरह के जघन्य कृत्यों को रोकें। ये धार्मिक घृणा और हिंसा भड़काने तथा लोगों को उकसाने के मकसद से किए जाते हैं।”
मंत्रालय के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस्लामोफोबिया के खिलाफ सामूहिक आवाज उठानी चाहिए और अंतर-विश्वास सद्भाव और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि नीदरलैंड में पेगिडा आंदोलन के नेता एडविन वैगन्सवेल्ड ने रविवार को हेग में डच संसद के सामने कुरान की प्रति फाड़ी थी। इसका कुछ इस्लामी देशों और यूरोप में कई मुस्लिम समुदायों ने कड़ी आलोचना की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…