भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका से 2-2 से ड्रा खेला…
केपटाउन, 23 जनवरी। भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला जिससे मेहमान टीम को अभी तक इस टूर पर अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। यह भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच था और अब उसका सामना 23 जनवरी को दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड से होगा।
वैष्णवी विथाल पाल्खे इस टूर पर सीनियर टीम के साथ अपना पदार्पण कर रही हैं, उन्होंने दो गोल कर भारत को ड्रा खेलने में मदद की। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को मजबूत शुरुआत की जिसे भारत के खिलाफ पहले तीन मैचों में 1-5, 0-7 और 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान टीम के क्वानिटा बोब्स ने आठवें मिनट में गोल कर बढ़त बनायी। फिर भारत ने वैष्णवी की बदौलत पेनल्टी कॉर्नर पर वैरिएशन से बराबरी गोल दागा। दक्षिण अफ्रीका ने फिर टैरिन लोंबार्ड के 35वें मिनट में किये गये मैदानी गोल से बढ़त बना ली। फिर वैष्णवी ने 51वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-2 से बराबर कर दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…