प्रदर्शनी मुकाबले में रोनाल्डो की टीम ने मेस्सी की टीम को हराया…
रियाद, 20 जनवरी। स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चेहरे में चोट (चीकबोन की चोट) के बावजूद दो गोल दागे लेकिन उनकी टीम रियाद एकादश को प्रदर्शनी फुटबॉल मैच में लियोनल मेस्सी की पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) टीम ने 5-4 से हरा दिया।
पीएसजी के गोलकीपर केलोर नवास लगभग आधे घंटे का खेल पूरा होने के बाद जब गेंद को रोकने का प्रयास कर रहे थे तो उनका हाथ रोनाल्डो के चेहरे पर लग गया था।
रोनाल्डो ने दो गोल में से एक पेनल्टी किक पर किया जो सऊदी अरब में उनका पहला गोल भी था। रियाद एकादश की टीम में सऊदी अरब के क्लब अल नास्र और अल हिलाल के खिलाड़ी शामिल थे। टीम की कप्तानी रोनाल्डो कर रहे थे जो हाल में अल नास्र से जुड़े हैं। पीएसजी की तरफ से मेस्सी, मारक्विनहोस, सर्जियो रामोस, काइलियान एमबापे और ह्यूगो एकिटिके ने गोल किए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…