कनाडा में कार दुर्घटना में सिख किशोर की मौत…
टोरंटो, 16 जनवरी। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में भीषण सड़क हादसे में 17 वर्षीय सिख व्यक्ति की मौत हो गयी। उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया था जिसके बाद यह दुर्घटना हुई।
‘सिटी न्यूज वैंकूवर’ की खबर के मुताबिक, तारेन लाल इस महीने की शुरुआत में अपने घर जा रहा था जब ब्रिटिश कोलंबिया के लैंगली में फ्रेजर हाईवे पर यह हादसा हुआ।
‘ग्लोबल न्यूज कनाडा’ समाचार स्टेशन के अनुसार, सात जनवरी को हुई यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि एक बाड़ उखड़ गयी और पेड़ गिर गया।
लाल की मां सरबजीत ननारा-लाल ने ओमनी न्यूज को बताया कि उन्होंने दुर्घटना से कुछ देर पहले ही अपने बेटे से बात की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फोन रखा और नहाने चली गयी। जब मैं वापस आयी तो उसके पिता फोन पर बात कर रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि उस दिन भारी बारिश होने के अलावा हादसे की और कोई संभावित वजह का पता नहीं चली है।
लाल के परिवार ने बताया कि वह सुरे में तमानाविस सेकंडरी स्कूल में पढ़ता था और पढ़ाई में काफी अच्छा था तथा खेलों एवं अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता था।
उसके परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए निधि जुटाने का एक कार्यक्रम भी शुरू किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…