गृहमंत्री अमित शाह जम्मू पहुंचे, राजौरी हमला पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात…
जम्मू, 13 जनवरी। गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू पहुंच गए हैं। गृहमंत्री लोहड़ी पर्व पर राजौरी हमला पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जा रहे थे लेकिन इससे पहले जम्मू स्थित राजभवन में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की जा रही है।
यह बैठक जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते की जा रही है क्योंकि गृहमंत्री का हेलिकॉप्टर अभी तक उड़ान नहीं भर पाया। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, डीजीपी दिलबाग सिंह, एनआईए तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के उच्चाधिकारी भाग ले रहे हैं।
राजौरी पहुंचने पर पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद गृहमंत्री परिवार के सदस्यों को नौकरी के नियुक्ति पत्र व सहायता राशि भी जारी करेंगे। गृहमंत्री राजौरी में उच्चस्तरीय बैठक कर जिले की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…