रोहित ने ‘मांकडिंग’ की अपील वापस ली…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/01/download-53-5.jpg)
गुवाहाटी, 11 जनवरी। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंकने से पहले आगे निकलने पर रन आउट करके ‘मांकडिंग’ कर ही दिया था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए अपील वापस लेकर यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विवाद होने से बचा लिया।
पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर शनाका गेंदबाजी छोर पर खड़े थे और शतक से दो रन दूर थे। शनाका इसके बाद शमी के गेंद फेंकने से पहले काफी आगे निकल गए और इस तेज गेंदबाज ने गेंदबाजी छोर पर उन्हें रन आउट कर दिया। लेकिन रोहित ने इसके बाद शमी से बात की और अपील वापस ले ली।
शनाका ने अगली गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा किया। उन्होंने 88 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए जिसके बावजूद 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी और 67 रन से मैच हार गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…