सागर धनखड़ हत्याकांड : सुशील के दो अन्य सहयोगियों को पुलिस ने दबोचा…

सागर धनखड़ हत्याकांड : सुशील के दो अन्य सहयोगियों को पुलिस ने दबोचा…

नई दिल्ली,। उत्तर पश्चिम जिले के छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपियन सुशील कुमार और उनके अन्य सहयोगियों ने इमर्जिंग पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो अन्य आरोपितों को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अंकित डबास और जोगिंदर के रूप में हुई है।

यह लोग घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे। दिल्ली पुलिस की तरफ से इन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि यह दो आरोपित फरार चल रहे थे।

अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांच मई 2021 को मॉडल टाउन थाने में सूचना मिली कि छत्रसाल स्टेडियम में गोली चलने की घटना हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को सागर धनखड़ और उसके दो अन्य साथी घायल अवस्था में मिले, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान सागर पहलवान की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपित ओलंपियन सुशील कुमार और उनके 17 अन्य आरोपित साथियों को गिरफ्तार किया था।

सुशील कुमार अभी भी इस मामले में जेल में हैं। गिरफ्तार किए गए 18 आरोपितों के अतिरिक्त अंकित डबास और जोगिंदर घटनास्थल से फरार हो गए थे। वह लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे। घटना के करीब डेढ़ वर्ष बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में लोकल इंटेलिजेंस पर काम करते हुए दोनों आरोपितों को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार कर लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…