डेरा प्रेमी की हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बाझाखाना से बरामद, राज्य में अलर्ट…

डेरा प्रेमी की हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बाझाखाना से बरामद, राज्य में अलर्ट…

चंडीगढ़, 11 नवंबर। गत दिवस कोटकपुरा में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल में लाई गई मोटरसाइकिल को पंजाब के बाझाखाना से बरामद किया है, जिसकी नंबर प्लेट जाली पाई गई है। उधर, पंजाब पुलिस लगातार हरियाणा व राजस्थान पुलिस से संपर्क करके हत्यारों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

उधर डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह के संस्कार के संबंध में परिवार द्वारा अभी तक कुछ नहीं कहा जा रहा। जबकि प्रशासन व पुलिस लगातार परिवार के संपर्क में है एवं संस्कार संबंधी बातचीत चल रही है। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के बाद राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है एवं डेरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अतिरिक्त इस हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड द्वारा फेसबुक पर पोस्ट डालकर ली गई है, जिसमें गोल्डी बराड ने कहा कि बेअदबी मामलों में न्याय न मिलने के चलते उन्होंने खुद न्याय किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…