राजभवन के पहले पुलिस ने सपा का पैदल मार्च रोका, धरने पर बैठे अखिलेश…

राजभवन के पहले पुलिस ने सपा का पैदल मार्च रोका, धरने पर बैठे अखिलेश…

लखनऊ, 19 सितंबर। महंगाई और बेरोजग़ारी सहित अन्य मुद्दों पर सोमवार को विधानसभा तक पैदल मार्च कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के सभी विधायकों को पुलिस सुरक्षा कारणों से राजभवन से पहले रोक दिया। सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए सपा विधायक अखिलेश की अगवाई में पैदल मार्च करते हुए विधान भवन जा रहे थे। थोड़ा आगे बढऩे के बाद पुलिस ने बैरिकेट लगाकर अखिलेश और अन्य सपा विधायकों को राजभवन से पहले रोक दिया। सपा विधायक हाथों में तख्ती लेकर विरोध जताते हुए आगे बढ़ रहे थे। सपा कार्यालय से कुछ दूर आगे बढऩे पर ही उन्हें रोकि दिया गया। पुलिस अधिकारियो ने उन्हें पैदल मार्च करने से मना किया। पुलिस द्वारा आगे नहीं बढऩे देने पर अखिलेश सहित सभी सपा विधायक सडक़ पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…