दिग्गज पहलवान कृपाशंकर राष्ट्रमंडल खेल कुश्ती के लिए विशेषज्ञ कमेंटेटर के रूप में सोनी टीवी से जुड़ेंगे

दिग्गज पहलवान कृपाशंकर राष्ट्रमंडल खेल कुश्ती के लिए विशेषज्ञ कमेंटेटर के रूप में सोनी टीवी से जुड़ेंगे

 

मुंबई, 01 अगस्त । बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हुए 2022 राष्ट्रमंडल खेल का सोनी टीवी पर लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है और ऐसे में कुश्ती फैंस का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया है। कुश्ती प्रशंसकों को राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती देखने और सुनने का इंतजार है। कमेंट्री गुरु संजय बनर्जी के साथ इंदौर के अर्जुन अवॉर्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई इस बार सोनी पर कुश्ती की कॉमेंट्री करते सुनाई व दिखाई देंगे। कृपाशंकर सोनी चैनल पर एक्सपर्ट कमेंटेटर के रूप में शामिल होंगे। राष्ट्रमंडल खेल में भारत इस बार अपनी 18वीं उपस्थिति दर्ज़ करा रहा है। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होने वाले इन खेलों में भारत के 215 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है । कुश्ती की बात करें तो 6 महिला और 6 पुरुष पहलवान फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में भारत की ओर से अपनी चुनौती पेश करेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…