पीएनबी हाउसिंग फिन का 2,500 करोड़ रुपये का राइट इश्यू दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद: आधिकारी…
नई दिल्ली,। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सहायक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का 2,500 करोड़ रुपये का राइट इश्यू दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।
राइट इश्यू के बाद कंपनी के प्रवर्तक के रूप में पीएनबी की हिस्सेदारी 32.57 प्रतिशत के मौजूदा स्तर से घटकर 30 प्रतिशत से कम रह जाएगी।
पीएनबी के प्रबंध निदेशक ए के गोयल ने कहा, ‘‘आरबीआई ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 500 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। राइट इश्यू के बाद बैंक की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से कम रह जाएगी, लेकिन यह 26 प्रतिशत से अधिक रहेगी, ताकि बैंक प्रवर्तक का दर्जा बरकरार रख सके।’’
पीएनबी कंपनी में अपनी मौजूदा हिस्सेदारी के अनुपात में राइट इश्यू में अभिदान नहीं लेगा, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक को राइट निर्गम में केवल 500 करोड़ रुपये तक निवेश करने की अनुमति दी है। ऐसे में, आवास वित्त कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी मौजूदा स्तर से घटकर 30 प्रतिशत से कम रह जाएगी।
गोयल ने कहा कि राइट इश्यू की प्रक्रिया दिसंबर तक या मार्च तिमाही में पूरी होने की उम्मीद है।
आवास वित्त कंपनी 4,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाना चाह रही है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…