लुलु मॉल में बिना अनुमति नमाज पढ़ने के मामले में एक और गिरफ्तारी…
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लुलु मॉल में नमाज अदा किए जाने का 18 सेकंड का वीडियो…
लखनऊ। संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूएई के बिजनेसमैन के द्वारा 2 हजार करोड़ की लागत से बनाए गए एशिया के सबसे बड़े लुलु शॉपिंग मॉल में बिना अनुमति के नमाज अदा किए जाने के प्रकरण में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आज इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से एक और गिरफ्तारी की है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आज पुराने लखनऊ के सहादत गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्चा पुल चौपटिया के रहने वाले मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार किया है।आपको बता दें कि 3 दिन पहले लुलु मॉल में बिना अनुमति नमाज अदा किए जाने के प्रकरण में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस 4 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है । आपको बता दें कि 10 जुलाई को ईद उल अजहा के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रतिष्ठित बिजनेसमैन युसूफ अली की कंपनी के द्वारा बनाए गए लूलू माल का उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के 2 दिन बाद 12 जुलाई को लुलु मॉल की दूसरी मंजिल पर बिना अनुमति के कुछ लोगों के द्वारा नमाज अदा की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 18 सेकंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लुलु मॉल चर्चा में तब आया जब तमाम हिंदू संगठनों ने लुलु मॉल में नमाज अदा किए जाने को मुद्दा बना लिया । 2 दिन बाद 14 तारीख को लुलु माल के पी आर ओ सिब्तेन रिज़वी के द्वारा माल में बिना अनुमति नमाज अदा करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नजर आ रहे 4 लोगों की पहचान कर उन्हें 19 तारीख गिरफ्तार कर लिया था। लुलु मॉल में बिना अनुमति नमाज अदा किए जाने के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आज पांचवी गिरफ्तारी करते हुए पुराने लखनऊ के सआदत गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद आदिल को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना है कि 18 सेकंड में कोई की नमाज अदा नहीं की जा सकती और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नमाज अदा करने वालों का तरीका भी इस्लामी तरीका नहीं था क्योंकि लुलु मॉल में नमाज अदा करने वालों ने सही दिशा में नमाज अदा नहीं की थी।सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के द्वारा लुलु मॉल में बिना अनुमति नमाज अदा करने वाले 5 लोगों की गिरफ्तारी के अलावा भी चार लोगों को पहले लुलु मॉल में बिना अनुमति हनुमान चालीसा पढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था।लुलु माल को खुले हुए अभी 15 दिन भी नहीं गुजरे हैं और इस अल्प समय में एशिया के सबसे बड़े लुलु मॉल अनेक विवादों के घेरे में आ गया। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा है कि लूलू माल को लेकर किसी तरह की कोई राजनीति न की जाए। बाहरहाल विवादों के घेरे में आए लुलु माल के आसपास मौजूदा समय में भी भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात हैं ताकि कोई भी संगठन लूलू माल में जाकर माहौल को खराब न कर सके।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…