दुकानदार ने मांगा उधार का पैसा तो सिपाही पुत्र और दबंगो ने किया हमला…
देर रात हुई घटना दुकानदार और सिपाही पुत्र भी हुआ घायल…
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ कमिश्नर के बाजार खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची कॉलोनी पुराना टिकैत गंज के पास रविवार की देर रात नशे की हालत में सिगरेट खरीदने गए लोगों से दुकानदार के द्वारा जब सिपाही पुत्र से उधारी का पैसा मांगा गया तो दबंगो ने दुकानदार पर हमला कर दिया जिंसमे दुकानदार को गम्भीर चोटे आई है।दुकानदार के बचाव में आए कुछ लोगों ने भी दबंगों की पिटाई की जिसने सिपाही पुत्र भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि दबंगों के द्वारा दुकानदार पर तमंचे की बट से हमला किया गया लेकिन पुलिस तमंचे की बट से हमला किए जाने की बात से इंकार कर रही है । इंस्पेक्टर बाजार खाला का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उनका कहना है कि तमंचे की बट से हमला किए जाने की पुष्टि नही हुई है।
जानकारी के अनुसार बाज़ार खाला थाना क्षेत्र के कच्ची कॉलोनी के पास पुराना टिकैतगंज में रहने वाले उस्मान अपने घर में ही परचून की दुकान चलाते हैं। रविवार की देर रात उनकी दुकान पर एक स्थानीय नेता का सगा रिश्तेदार सुफियान और काला पहाड़ ठाकुरगंज का रहने वाला सिपाही पुत्र मनीष सिगरेट खरीदने गया था । दुकानदार उस्मान के द्वारा जब पहले के पैसे सुफियान और मनीष से मांगे गए तो दबंगों ने उस्मान पर हमला कर दिया । दबंगों के हमले में उस्मान बुरी तरह से घायल हो गए । तभी दुकानदार उस्मान के बचाव में आए कुछ लोगों के द्वारा दबंगों को पकड़ कर पीटा गया जिसमें मनीष को भी चोटे आई हैं । बताया जा रहा है कि मनीष के पिता रामसूरत मिश्रा प्रयागराज में पुलिसकर्मी के पद पर तैनात हैं और लेबर कॉलोनी बाजार खाला की रहने वाली मनीष की बहन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी । इंस्पेक्टर बाजार खाला विनोद कुमार यादव ने बताया कि दुकानदार के द्वारा उधारी मांगे जाने पर विवाद हुआ जिसमें उस्मान और मनीष को गंभीर चोटें आई है उन्होंने बताया कि मारपीट में असलहे का इस्तेमाल नहीं किया गया दोनों तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है उनके अनुसार दुकानदार पर हमला करने वाले नशे में थे । स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात हुई मारपीट की इस घटना के बाद बाज़ार खाला पुलिस तत्काल मौके पर अगर न पहुंचती तो घटना बड़ी हो सकती है । बताया जा रहा है की मारपीट की घटना महज़ 30 रुपए की उधारी के लिए हुई है । बताया जा रहा है कि उधार लेने वाले नशे में थे और दुकानदार के द्वारा जब उनसे उधारी के पैसे मांगे गए तो वो अपना आपा खो बैठे और दुकानदार पर हमला कर दिया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…