इटली में एयरलाइन कर्मचारियों की हड़ताल, 400 उड़ानें रद्द…
रोम, 17 जुलाई। इटली में एयरलाइन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कम से कम 400 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं।
कोरिएरे डेला सेरा अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक रायनएयर, वोलोटिया, इजीजेट और माल्टा एयर के कर्मचारियों ने रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो से शाम छह बजे हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। इतालवी एयरलाइन इटा एयरवेज ने भी घोषणा की कि वह 122 उड़ानें रद्द कर देगी, जो रविवार को उसकी कुल उड़ानों का 40 प्रतिशत है।
ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों के मुताबिक हड़ताल से कुल मिलाकर लगभग 68,000 यात्री प्रभावित होंगे। ।
एयरलाइन कर्मचारियों ने काम करने की स्थिति में सुधार और वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल की है। इससे पहले गत आठ और 25 जून को हड़ताल की गयी थी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…