रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर पर हमले किये, पूर्व में भी नियंत्रण बढ़ाने की कोशिश…
पोकरोव्स्क, 17 जुलाई। रूसी मिसाइलों ने रविवार को यूक्रेन के रणनीतिक महत्व वाले एक दक्षिणी शहर में औद्योगिक केंद्रों पर हमला किया, साथ ही देश के पूर्वी हिस्से में अपना प्रभुत्व बढ़ाने के प्रयासों को जारी रखा।
माइकोलैव के मेयर ओलेक्जेंद्र सेंकेविच ने कहा कि रूसी मिसाइलों ने शहर में एक औद्योगिक तथा अवसंरचना इकाई पर हमला किया। हमले में जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
माइकोलैव में पिछले कुछ सप्ताह से लगातार रूसी मिसाइलों से हमले हो रहे हैं।
रूसी सेना ने रोमानियाई सीमा तक यूक्रेन के संपूर्ण ब्लैक सी तटीय क्षेत्र को संपर्क से काटने की घोषणा की है। अगर उसे सफलता मिली तो इससे यूक्रेन की अर्थव्यवस्था एवं व्यापार पर बड़ा आघात होगा वहीं रूस मालडोवा के अलगाववादी क्षेत्र ट्रांसनिस्त्रिया में एक पुल बना सकेगा।
इससे पहले रूसी बलों ने माइकोलैव पर कब्जे के रूस के प्रयासों को नाकाम किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…