न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के 10,470 नये मामले दर्ज

न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के 10,470 नये मामले दर्ज

 

वेलिंग्टन, 15 जुलाई । न्यूजीलैंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,470 नये मामले सामने आये हैं, ये सभी स्थानीय रूप से संचारित मामले हैं। इस दौरान 16 मरीजों ने महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ा है। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसके अलावा, देश में कोरोना के 333 मामले ऐसे हैं, जो विदेशों से आए संक्रमित लोगों में पाये गये हैं। यहां इस वक्त 773 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में कोरोना का इलाज चल रहा है, जिनमें से 14 गहन चिकित्सा विभाग में हैं। न्यूजीलैंड में वर्ष 2020 की शुरुआत में कोरोना के दस्तक देने के बाद से पुष्ट मामलों की संख्या 1,474,875 तक पहुंच चुकी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…