नर्स ने किया सुसाइड: अपार्टमेंट में ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहती थी…
पंखे से लगाई फांसी…
नोएडा, 13 जुलाई। सेक्टर-62 स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में नर्स ने बुधवार सुबह अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।महिला एमबीए कर रहे छात्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी।
सेक्टर-62 स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में 29 वर्षीय अमिता पालीवाल लिव इन रिलेशनशिप में आदित्य पालीवाल के साथ रहती थीं। अमिता सेक्टर-62 के एक निजी अस्पताल में नर्स थीं। उन्होंने सुबह करीब छह बजे अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में आदित्य से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। न ही पुलिस को मृतका के पास कोई सुसाइड नोट मिला है। यदि मृतका के परिजन शिकायत करते हैं तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…