टॉस जीतना बहुत महत्वपूर्ण था : रोहित…

टॉस जीतना बहुत महत्वपूर्ण था : रोहित…

लंदन, 13 जुलाई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से पहला वनडे 10 विकेट से जीतने के बाद मंगलवार को कहा कि आज टॉस जीतना बहुत महत्वपूर्ण था। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ”मौसम और पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिली। हमारे गेंदबाजों ने भी परिस्थितियों का बढ़िया लाभ उठाया। आज हमने बिल्कुल पिच के हिसाब से फील्ड लगाया था। जब पिच ऐसी हो तो आपको कुछ प्लेयर कैचिंग के लिए लगाने पड़ते हैं। जब हमने पारी की शुरुआत की तो पहले गेंद पर थोड़ी सी गलती हो गई थी, लेकिन उसके बाद हमने बढ़िया बल्लेबाजी की। शिखर धवन भी काफी दिनों के बाद खेल रहे थे, लेकिन उनके टीम में आने से टीम को मजबूती मिलती है। प्लेयर ऑफ द मैच बने जसप्रीत बुमराह ने कहा कि पिच से काफी स्विंग मिल रहा था। उसका हमने फायदा उठाया। जब आप सफेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे होते हो तो आप अपनी लेंथ को ऐसा रखने का प्रयास करते हो जिस पर ज्यादा रन ना मिले। हालांकि आज की पिच पर स्विंग थी तो मेरा काम था कि गेंद को सही लेंथ और लाइन पर रखना है। शमी ने जैसे ही पहला ओवर फेंका, हमने आपस में बात की और हमने तय किया कि हम अपनी लेंथ को आगे रखेंगे। ऋषभ पंत ने भी आज कुछ कमाल का कैच पकड़ा। उनको इस तरीके से कीपिंग और बल्लेबाजी करते हुए देख कर अच्छा लग रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…