प्रभास के साथ काम करेंगी करीना कपूर! फिल्म का निर्देशन करेंगे संदीप रेड्डी…
मुंबई, 08 जुलाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ तेलगू फिल्म ‘स्प्रिट’ में काम करती नजर आ सकती हैं। प्रभास बैक टू बैक टॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर बिजी चल रहे हैं। इन दिनों वह ‘सलार’ और ‘प्रोजेक्ट के’ जैसी फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं। अब उनकी नई फिल्म का बड़ा अपडेट सामने आया है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर बिजी चल रहे है। साथ ही वह प्रभास के साथ फिल्म ‘स्प्रिट’ भी ला रहे हैं। चर्चा है कि प्रभास के अपोजिट ‘स्प्रिट’ में करीना कपूर की एंट्री हो सकती है। ऐसा पहली बार होगा जब करीना प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। करीना इन दिनों ओटीटी डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं। वह ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखेंगी। उनके साथ इस सीरीज में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे स्टार भी दिखेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…