मिर्जापुर 3 के लिए कुश्ती सीख रहे अली फजल…
मुंबई, 07 जुलाई। मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी कास्ट और क्रू की टीम पूरी तरह से तैयार है। वहीं एक्टर अली फजल अपने किरदार गुड्डू को पर्दे पर दमदार तरीके से उतारने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं।
एक्टर अपने किरदार को मजबूत बनाने के लिए कुश्ती सीख रहे हैं।
एक सूत्र के मुताबिक, अली फजल फिलहाल एक्शन सीक्वेंस की तैयारी कर रहे हैं, जो इस अपकमिंग सीजन की स्क्रिप्ट का हिस्सा हैं।
सूत्रों ने कहा, अली फजल इस भूमिका के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए कुश्ती के बुनियादी गुर सीखना शुरू कर दिया है।
अली फजल को हाल ही में इंटरनेशनल मर्डर मिस्ट्री डेथ ऑन द नाइल में देखा गया था। वह जल्द ही तब्बू के साथ विशाल भारद्वाज की खुफिया में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह जेरार्ड बटलर के साथ कंधार में भी दिखाई देंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…