एसीएमई समूह तमिलनाडु में हरित हाइड्रोजन परियोजना का निर्माण करेगा…

एसीएमई समूह तमिलनाडु में हरित हाइड्रोजन परियोजना का निर्माण करेगा…

नई दिल्ली, 05 जुलाई। एसीएमई समूह ने मंगलवार को तमिलनाडु में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया परियोजना स्थापित करने की घोषणा की। इनके लिए 52,474 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि तमिलनाडु निवेश सम्मेलन के दौरान राज्य सरकार के साथ प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन भी मौजूद थे।

बयान के अनुसार इस परियोजना में 52,474 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा है।

एसीएमई समूह के संस्थापक और अध्यक्ष मनोज के उपाध्यान ने कहा, ‘‘यह भारत के सबसे बड़े संयंत्रों में से एक होगा और शायद दुनिया में सबसे बड़ा। यह संयंत्र हरित हाइड्रोजन और अमोनिया का उत्पादन करेगा, जिसका इस्तेमाल उर्वरक, बिजली, रिफाइनरी और इस्पात जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।’’

उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना के लिए चार जरूरी अवयव हैं – सौर विकिरण, बंदरगाह तक पहुंच, भूमि की उपलब्धता और कुशल संसाधन। तमिलनाडु में ये सभी हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…