होंडुरास की जेल में एक गिरोह के सदस्यों ने अपने साथी छह सदस्यों की हत्या की…

होंडुरास की जेल में एक गिरोह के सदस्यों ने अपने साथी छह सदस्यों की हत्या की…

तेगुसिगल्पा (होंडुरास), 05 जुलाई। उत्तर-पश्चिम होंडुरास की एक जेल में होंडुरास के शक्तिशाली गिरोहों में से एक के सदस्यों ने अपने ही छह साथी सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इलमा की जेल में अधिकारियों को सोमवार तड़के एक नियमित निरीक्षण के दौरान बैरियो-18 गिरोह के छह कैदियों के शव एक गलियारा में पड़े मिले।

राष्ट्रीय पुलिस उपायुक्त मार्लोन लागोस ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘छह लोग जेल में मारे गए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं और हत्या का मकसद पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।’’

लागोस ने बताया कि कैदियों की हत्या कैसे की गई यह अभी पता नहीं चल पाया है। ‘फोरेंसिक’ विशेषज्ञ मौके पर मौजूद है।

बैरियो-18 गिरोह के कम से कम 90 सदस्य मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर जबरन वसूली और हत्या तक के विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…