रूसी मिसाइलों ने ओदेसा में रिहायशी इमारतों पर हमला किया…
कीव, 01 जुलाई। यूक्रेन की आपात सेवाओं ने कहा कि युद्धग्रस्त देश के ओदेसा क्षेत्र में रिहायशी इमारतों पर मिसाइल हमले किए गए, जिससे लोग हताहत हुए हैं।
शुक्रवार तड़के हुए हमले के वीडियो में ओदेसा में इमारतों का मलबा देखा गया।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूसी सेना काला सागर के एक प्रमुख द्वीप स्नेक आइलैंड से बृहस्पतिवार को पीछे हट गयी, जिससे यूक्रेन के अहम बंदरगाह शहर ओदेसा पर खतरा कम हो गया है। हालांकि, रूसी सैनिक पूर्वी लुहान्स्क प्रांत को घेरने की कोशिशों में जुटे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…