योग से तन और मन दोनो स्वस्थ्य रहते है: प्रवक्ता सर्वेश तिवारी…
कानपुर।हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज में योग दिवस के अवसर पर डिग्री कॉलेज इण्टर कॉलेज एनसीसी और स्काउटिंग के शिक्षक शिक्षिकाओं विद्यार्थियों ने योग के अनेक लाभकारी आसनों का अभ्यास किया।प्रशिक्षक सपना शर्मा और वैशाली अवस्थी ने सभी को योगासन के लाभ बताते हुए इसे अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आग्रह किया।भारत स्काउट और गाइड कानपुर नगर के सहायक आयुक्त सर्वेश तिवारी ने बताया कि योग हमारे भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग है.जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ्य तथा सुंदर बनते है।इससे हमे मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है।इस महोत्सव में डॉ.अमर सिंह,डॉ.स्वदेश श्रीवास्तव,श्वेता गुप्ता,सर्वेश तिवारी,नीरज मिश्रा,सुशील श्रीवास्तव,एसएन शर्मा,ओपी अवस्थी, आर एस चौहान,सुनील निगम,मोहित भाटिया,जितेंद्र कुमार,अभिषेक मिश्र,सुधांशु त्रिपाठी समेत एनसीसी,स्काउट और आसपास के बच्चों ने योग दिवस का आनंद उठाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…