लखनऊ। हिन्द वतन समाचार…
निमंत्रण से लौट रहे युवक को हाईवे पर लूटा, आरोपी फरार
सुलतानपुर जिले के भदैया कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित महानपुर गांव के पास बहन के घर से निमंत्रण खाकर घर वापस आ रहे युवक को बदमाशो ने लिफ्ट मांग कर रोका और फिर युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के बद फरार हो गए। इस वारदात को देख कार सवार लोगों ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास भी किया। लेकिन बदमाश भागने में कामियाब हो गए। लुट की जानकारी युवक ने पुलिस को दी। जानकारी होते ही पुलिस करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और युवक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भदैया कोतवाली देहात के झलियहवा गांव निवासी करिया (32) पुत्र बृजलाल मंगलवार को अपनी बहन के यहां धम्मौर थाने के रसूलपुर भांई गांव गए थे। वहां से बुधवार को देर शाम बाइक से वापस आ रहे थे। लखनऊ-वाराणसी हाईवे मार्ग पर कोतवाली देहात के महानपुर गांव के पास खड़े एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगने के लिए हाथ दिया तो उसने बाइक रोक दिया। युवक के रूकते ही सड़क के किनारे गड्ढे से निकलकर तीन और बदमाश उसके पास पहुंचे।असलहा लगाकर बीस हजार रुपये की मांग करते हुए युवक की जेब की तलाशी लेने लगे। जेब रखा छह सौ रुपये छीन लिये। बदमाशो ने विरोध करने पर पीड़ित युवक के सिर एवं गर्दन पर हाकी मारकर घायल कर दिया । इसी बीच पीछे से आ रही कार को देखकर बदमाश वहां से भाग निकले। इसके बाद करिया के रोकने पर कार पर सवार लोगों ने करिया को खून से लथपथ देखकर घटना की जानकारी ली।जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उसके परिजन युवक को सीएचसी लंभुआ मे भर्ती कर इलाज करा रहे है । हाईवे पर सरेशाम हुई घटना से लोगो मे दहशत है। कोतवाली देहात पुलिस ने बताया की जानकारी मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।