युवा समाजसेवी वरुण ने गरीबो की मदद करके मनाया अपना जन्मदिन…
लखनऊ: अलीगंज में युवा समाजसेवी व अध्यक्ष क्षत्रिय क्षत्राणी सेवा समिति उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ वरुण सिंह चौहान ने अपना अठारहवा जन्मदिन अलीगंज मे झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले लोगो को चावल, आटा, बच्चो को दूध बेड बिस्कुट, केला, आम, अन्य फलों सहित अंग वस्त्र आदि वितरित करके मनाया । इस अवसर पर युवा समाजसेवी वरुण सिंह चौहान का कहना है कि आज के युवा वर्ग जहाँ अपने जन्मदिन पर हजारो रुपए केक व होटलो मे दोस्तो के साथ खर्च कर देते है ऐसे मे यदि यही पैसा किसी गरीब की मदद करके खर्च किया जाये तो कितना अच्छा रहे। मुझे साल भर जो जेब खर्च मिला वो मैने आज अपने जन्मदिन पर खर्च किया । युवा समाजसेवी वरुण सिंह चौहान का युवाओ को सन्देश है । गरीबो की मदद करे व अपने माता पिता का आदर करे । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी मनोज सिंह चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय क्षत्राणी सेवा समिति व समाजसेवी बाल मुकुंद सिंह चौहान, समाजसेविका सगिता भदौरिया, सरिता सिंह चौहान, अमित सिंह राठौर, समाजसेविका कविता सिंह, अंजू सिंह चौहान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए । इस अवसर पर लखनऊ शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मनोज सिंह चौहान ने कहा कि आज के युवाओ को पश्चिमी सभ्यता से बचाना होगा। उनमे दया, सेवाभाव की भावना को जगाना होगा, तभी युवा देश व समाज के लिए कुछ कर सकेगा ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…