लखनऊ। हिन्द वतन समाचार…
खुले घूम रहे वांछित और इनामी अपराधी अब हैं पुलिस के शिकंजे में
आपको बताते चलें कि राजधानी में अपराध चरम सीमा पर है और उसको रोकने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाई गई मुहिम आज रंग लाई है काफी समय से वांछित और फरार चल रहे ठाकुरगंज निवासी शहजाद को चौक पुलिस ने कल रात कर लिया गिरफ्तार, चिनहट से लौटते वक्त मुखबिर की सूचना पर चौक पुलिस ने 5000 के इनामी अपराधी शहजाद को गिरफ्तार किया और चौक थाने ले आई वहीं इनामी अपराधी शहजाद के घर न पहुंचने पर परिजनों ने चौक कोतवाली का घेराव किया और हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी और सीओ बाजार खाला अनिल यादव सहित 5 थानों की फोर्स ने मोर्चा संभाला और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया पुलिस के मुताबिक काफी समय से शहजाद पुलिस की आंखों में धूल झोंक फरार चल रहा था कई बार दबिश देने पर भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी आज चौक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित और इनामी अपराधी शहजाद को चिनहट से गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस ने बताया की इस इनामी अपराधी पर ढेड़ दर्जन से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज है जिनमे लूट के साथ साथ गैंगस्टर जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज था, ये काफी दिनों से पुलिस से छुपता फिर रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहज़ाद को किया गिरफ्तार।
मलिहाबाद पुलिस को भी मिली सफलता
आज वहीँ दूसरी तरफ अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद ने भी अपनी टीम के साथ 5000 के एक वांछित और इनामी अपराधी पप्पू को उसके घर से 50 मीटर की दूरी से किया गिरफ्तार, जिसके पास से एक अदद 12 बोर का तमंचा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किये और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भेजा जेल।