बजट जन आकांक्षाओं के अनुरूप, हर तबके का ख्याल रखा गया : मुख्यमंत्री योगी…

बजट जन आकांक्षाओं के अनुरूप, हर तबके का ख्याल रखा गया : मुख्यमंत्री योगी…

लखनऊ, 26 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2022—23 के लिये बृहस्पतिवार को विधानसभा में पेश बजट को राज्य की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप करार देते हुए कहा कि यह सरकार के अगले पांच वर्षों का दृष्टिकोण है जो प्रदेश के सर्व समावेशी समग्र विकास के साथ-साथ एक उज्ज्वल भविष्य की रूपरेखा भी तैयार करेगा। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट के तहत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2022—23 के लिये छह लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपये का बजट पेश किया। यह प्रदेश का अबतक का सबसे बड़ा बजट है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने संवाददाता सम्मेलन में बजट को प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप करार देते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं और श्रमिकों समेत समाज के हर तबके का ख्याल रखते हुए बनाया गया है। यह बजट अगले पांच वर्षों का एक ‘विजन’ भी है जो प्रदेश के सर्वसमावेशी और समग्र विकास के साथ-साथ एक उज्ज्वल भविष्य की रूपरेखा भी तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के पूर्व एक लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था। उसमें लिये गये कुल 130 संकल्पों में से 97 को इस पहले बजट में ही स्थान दिया गया है और इसके लिए 54,883 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बजट की मुख्य बातों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवारों को वर्ष में दो रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराने की घोषणा को बजट में स्थान दिया गया है। किसानों को आलू, टमाटर और प्याज आदि फसलों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में राहत दिलाने के लिए भामाशाह भाव स्थिरता कोष की स्थापना की गई है। बजट में इसके लिए भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि लोक कल्याण संकल्प पत्र के अनुरूप किसानों को अगले पांच वर्षों में मुफ्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत नि:शुल्क सौर पैनल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। बजट में इसके तहत 15,000 से अधिक सोलर पैनल मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है।

प्रदेश में रोजगार सृजन के लिए हर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार के साथ जोड़ने के लिये सर्वेक्षण के कार्यक्रम को भी इस बजट में स्थान दिया है। अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था भी बजट में की गई है। वर्ष 2025 में फिर कुंभ के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होगा। सरकार अभी से इसकी तैयारी शुरू करने जा रही है। बजट में इसके लिए अलग से मद खोलकर प्रावधान किया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…