अमेरिका ने ताइवान को डब्ल्यूएचओ में दर्जा देने की वकालत की…

अमेरिका ने ताइवान को डब्ल्यूएचओ में दर्जा देने की वकालत की…

वाशिंगटन, 19 मई। अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सलाह दी है कि वह आगामी विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्ल्यूएचए) में ताइवान को एक पर्यवेक्षक के तौर पर आमंत्रित करने के मुद्दे पर विचार करें और ताइवान को इसमें शामिल होने वाले अन्य प्रतिभागियों के साथ अपनी विशेषज्ञता जाहिर करने का एक मौका दें। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह जानकारी दी है।

श्री ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, “हम विश्व स्वास्थ्य संगठन में एक पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेने के लिए ताइवान को आमंत्रित करने और मई में आयोजित होने वाले 75वें डब्ल्यूएचए में समाधान संबंधित चर्चाओं में ताइवान को अपनी विशेषज्ञता जाहिर करने का मौका दे।”

विदेश मंत्री ने कि ताइवान वैश्विक स्वास्थ्य समुदाय का एक सक्षम और जिम्मेदार सदस्य है और इसकी क्षमताएं और इसकी क्षमताएं एवं दृष्टिकोण डब्ल्यूएचए चर्चाओं की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “ताइवान को इससे बाहर रखने का कोई तुक नहीं बनता, बल्कि इसे शामिल करने से ही दुनिया की भलाई है।” श्री ब्लिकंन के मुताबिक वैश्विक महामारी के समय में पूरी दुनिया एकजुट रहा है, ऐसे में ताइवान को अलग-थलग रखना कदापि उचित नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…