ड्रग्स,जल,वायु और प्रदूषण का कॉकटेल बना रहा नशे का रोगी…ज्योति बाबा…
अंतरराष्ट्रीय साजिश से ड्रग्स के चक्रव्यूह में फंसा भारत का युवा…ज्योति बाबा…
ड्रग्स के चुंगल में फंसा नौजवान कैसे बनेगा भारत की शान…ज्योति बाबा…
कानपुर l नशा प्रसार नीति के चलते एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार किशोर अपराधियों की संख्या में 5 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है किशोरों में क्रोध व हिंसा बढ़ने के साथ शॉर्टकट से विजेता बनने की चाह में अपराधिक बन रहे हैं दूसरी ओर दुनिया के तमाम मुल्क भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत व युवा शक्ति से अंदर खाने ईर्ष्या रखने के कारण ड्रग्स की अंधी गलियों में धकेलने का बड़ा सुनियोजित काम कर रहे हैं इसीलिए ज्यादातर ड्रग्स के अपराधियों को अब थाना स्तर पर डरा धमका कर छोड़ दिया जाता है क्योंकि ड्रग्स ना मिलने पर वह आत्महिंसा पर उतारू हो जाते हैं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत आयोजित वेबीनार शीर्षक क्या हमारे युवाओं को ड्रग्स का रोगी बनाने की हो रही अंतरराष्ट्रीय साजिश .? पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड अंबेडकर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि आज जिस तरीके से ड्रग्स की सप्लाई के नए केंद्र हुक्काबार बन चुके हैं आने वाले 5 सालों में संख्या बल के आधार पर और आर्थिक लाभ की खुशबू को सरकार द्वारा भापते हुए वैध रूप से हुक्काबारों के लाइसेंस शुरू किए जा सकते हैं जिस प्रकार से आज लगभग सभी वैध भांग के ठेकों से अवैध रूप से चरस गांजा अफीम बेची जा रही है उसी प्रकार से हुक्काबारों से युवाओं को नशे का आदि बनाया जा रहा है बछरावां रायबरेली से कौशल ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज रावत ने कहा कि मनोवैज्ञानिकों के अनुसार किशोरों के नशाखोरी करने के प्रमुख कारणों में परिवारों के टूटने से बच्चों का समुचित विकास ना होना,मीडिया एवं गैजेट्स का जरूरत से ज्यादा एक्सपोजर फिजिकल एक्टिविटी का घट जाना आदि हैं इसीलिए भारत के बचपन को विकसित भारत के लिए नशे के रोग से बचाना ही होगा
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आगरा के भोला जैन ने कहा की अपहरण,बलात्कार व हत्या जैसे अपराधों में बाल किशोरों की संलिप्तता 5 गुना से ज्यादा नशे के चलते बढ़ चुकी है जो बड़े होने पर समाज को तोड़ने का काम करेंगे,राष्ट्रीय प्रभारी नशा मुक्त अभियान मोनू रावत ने कहा कि ड्रग्स के रोगी की मेंटल हेल्थ बहुत छीण हो जाती है इसीलिए नशे के रोग से उबरने हेतु योगासन मेडिटेशन स्ट्रेस फ्री रहने की कुंजी है आयुर्वेद के अनुसार संतुलित आहार को प्राथमिकता देकर फिजिकल तथा मेंटल इम्यूनिटी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं लखनऊ से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू सिंह ने कहा कि बच्चों को नशे के रोग से बचाने के लिए औषधि के नाम पर नशीले पदार्थों की हो रही बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाना चाहिए बच्चों को औषधि के नाम पर मशहूर इस जहर को त्रिकाल चूर्ण आनंद चूर्ण मैंगो चूर्ण बमबम विजयावटी मीनार अमन आदि आयुर्वेदिक औषधि के नाम से पुकारते हैं जो अंत में ज्योति बाबा ने ड्रग्स मुक्त रहने के लिए नित्य करो योग रहो निरोग करने का संकल्प भी कराया अन्य प्रमुख
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…