इजियम में रूसी हमले में नष्ट हुई एक इमारत के मलबे से 44 नागरिकों के शव मिले : यूक्रेन…
कीव, 10 मई। यूक्रेन के अधिकारियों ने खारकीव क्षेत्र के इजियम शहर में मार्च में रूसी हमले में नष्ट हुई एक इमारत के मलबे से 44 नागरिकों के शव मिलने का दावा किया है।
खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर यह घोषणा की। इजियम खारकीव क्षेत्र का एक शहर है।
सिनेहुबोव ने कहा कि मार्च में रूसी सेना के हमले में पांच मंजिला इमारत पूरी तरह से तबाह हो गयी थी और हमले के समय इमारत में लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह आम नागरिकों के खिलाफ रूसी सेना और उसके समर्थकों द्वारा किया गया एक और भयानक युद्ध अपराध है।’’
सिनेहुबोव ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह इमारत किस इलाके में थी। गौरतलब है कि इजियम पूर्वी यूक्रेन का रणनीतिक रूप से बेहद अहम शहर है, जिस पर रूस कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…