प्रदेश में अपराध का बोल बाला, अपराधिक प्रवृत्ति के लोग और अपराधी घूम रहे हैं बेख़ौफ़: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी:

लखनऊ। हिन्द वतन समाचार…
आज जिस तरह पूरे प्रदेश में अपराध का बोल बाला है और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग या यूँ कहें कि खुद अपराधी बेख़ौफ़ हैं उसका सीधा कारण कानून व्यवस्था की लचर प्रक्रिया है जिससे आम जनता का ही नहीं बल्कि वर्तमान सरकार के सहयोगियों का भी कानून व्यवस्था से विश्वास उठता जा रहा है।
प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ आज लखनऊ के हज़रतगंज स्थित जी पी ओ के पास गाँधी प्रतिमा पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने किया भव्य प्रदर्शन और सरकार से लचर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील की और अपराधियों के खिलाफ कड़े क़दम उठाने की बात कही साथ ही ये भी कहा की पुलिस अधिकारीयों का स्थानांतरण नहीं बल्कि उन्हें निलंबित कर देना चाहिए।

पूर्व और वर्तमान में हुई अपराधिक घटनाओ का दिया हवाला

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष, बब्बन राजभर ने पूर्व और वर्तमान में हुई अपराधिक घटनाओ का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से पहले ही बेख़ौफ़ अपराधियों ने अनेकों दर्दनाक घटनाओं को अंजाम दिया वो सरकार की ग़लत नीतियों और कानून व्यवस्था पे सवाल उठाता है और राजभर ने कहा लखनऊ का विवेक तिवारी हत्याकांड, बुलंदशर में दरोगा की निर्मम हत्या, ग़ाज़ियाबाद में होम गॉर्ड की हत्या, लखनऊ में भाजपा के युवा नेता प्रत्युषमणि त्रिपाठी हत्याकांड और जिस तरह से ग़ाज़ीपुर में महिलाओं को दौड़ा दौड़ा के मारा गया और शासन प्रशासन ने कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की बल्कि पुलिस की कार्यशैली पे कहीं न कहीं सवालिया निशान खड़े हुए हैं ये बात चिंताजनक तो है मगर उससे ज़्यादा निंदनीय भी है जिसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है और जनता का विश्वास कानून व्यवस्था से उठता जा रहा है।

समय पर कार्यवाही करके रोका जा सकता था इन घटनाओं को

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष, बब्बन राजभर का कहना है कि जिन घटनाओं को समय से पहले कार्यवाही करके रोका जा सकता था उन घटनाओं का होना कहीं न कहीं पुलिस कि छवि पर सवालिया निशान लगाता है और अगर आगे भी ऐसा होता रहा तो आये दिन लोग इसी तरह कानून को अपने हाथों में लेकर कानून के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे और पुलिस तमाशबीन बन कर तमाशा देखती रह जाएगी जिससे सरकार और सरकार के सहयोगियों की छवि भी बिगड़ती जाएगी अतः समय रहते ही अपराधियों को पकड़ कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाये और दाग़ी पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित नहीं बल्कि उन्हें निलंबित कर देना चाहिए।

राजभर ने ये भी कहा कि हम पार्टी में शामिल ही हुए थे अनैतिकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ और यही वादा हमे सरकार में शामिल करने से पहले भाजपा द्वारा हमसे किया गया था मगर ऐसा नहीं हुआ और इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पे पहुँच गया है जहाँ ब्लॉक स्तर पे, तहसील स्तर पे और जिला स्तर पे सभी जगह सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में बड़ा घोटाला हो रहा है धड़ल्ले से घूस मांगी जा रही है और दिन बा दिन सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त होती जा रही है और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो 2019 के चुनाव में सरकार को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है।