लीक हुआ शाह रुख खान का ‘पठान’ वाला लुक! आखिर क्या है इस वायरल फोटो का सच?
मुंबई, 21 फरवरी। शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्ममेकर दीपिका-शाहरुख पर एक रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग के लिए स्पेन जाने की तैयारी में हैं। शाह रुख फिल्म को पूरी तरह से परफेक्ट बनाना चाहते हैं। पर इसी बीच सोशल मीडिया शाह रुख का पठान वाला लुक लीक हो गया। सॉल्ट एंड पेप लुक, बढ़े हुए बालों में किंग खान काफी डिफरेंट नजर आ रहे हैं। फैंस भी अपने सुपरस्टार को पहली बार इस तरह देख बेहद खुश हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर शाह रुख खान की एक तस्वीर वायरल जमकर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ये उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का लुक है। फैंस इसपर काफी रिएक्शन दे रहे हैं। पर आपको बता दें कि ये फोटो मॉफ्ड है। फोटोशॉप करके शाह रुख की ये तस्वीर बनाई गई है। 4 साल पहले सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए शाह रुख ने ये फोटोशूट करवाया था, जिसे अब फोटोशॉप किया गया है। डब्बू रतनानी ने शाह रुख की इस तस्वीर को अपने फेसबुक अकाउंट पर 2 नवंबर, 2017 को शेयर किया था। अब शाह रुख की इसी तस्वीर को एडिट करके इसे उनकी फिल्म ‘पठान’ का न्यू लुक बताया जा रहा है।
बता दें कि इस फिल्म में शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम विलेन का किरदार निभा रहे हैं। ये एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जिसे वॉर, बैंग बैंग, सलाम नमस्ते और अंजाना अंजानी फेम सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान का एक विशेष कैमियो होगा, जो रॉ एजेंट टाइगर उर्फ मनीष चंद्र की अपनी भूमिका को फिर से निभाएगा। पठान का संगीत विशाल-शेखर की जोड़ी ने दिया है और फिल्म के 2022 के एंड तक स्क्रीन पर रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी की एक और अनटाइटल्ड फिल्म भी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…