तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे के विस्तार में जुटा अडानी समूह…
तिरुवनंतपुरम, 18 फरवरी। केरल में तिरुवनंतपुरम अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे के विस्तार के लिए अडानी समूह ने पास की एक इमारत के अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है।
अडानी समूह ने गत साल अक्टूबर में तिरुवनंतपुरम अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नियंत्रण अपने हाथ में लिया था। कंपनी का लक्ष्य इसे विश्व स्तरीय बनाना है। इसी मकसद से उसने हवाईअड्डे के पास की एक इमारत को खरीदने का निर्णय लिया।
सूत्रों के मुताबिक सौदे की बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही यह सौदा पूरा हो जायेगा।
अडानी समूह साथ ही हवाईअड्डे से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विजिनजम बंदरगाह को भी विकसित कर रहा है। कंपनी का इरादा हवाईअड्डे तक पहुंचने में जलमार्ग का भी विकल्प देना है।
कुछ दिनों पहले हवाईअड्डे में नया आलीशान लाउंज भी खोला गया है। इसके अलावा कंपनी कई अंतराष्ट्रीय विमानन कंपनियों से बातचीत कर रही है ताकि जल्द ही वहां से उनकी उड़ानें शुरू की जा सकें।
कंपनी ने उम्मीद जतायी है कि आस्ट्रेलिया की विमानन कंपनी जल्द ही इस हवाईअड्डे से भी विमानों का संचालन कर सकती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…