बांग्लादेश दौरा: अफगानिस्तान टीम को राहत, सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई…
चटगांव, 18 फरवरी। बांग्लादेश दौरे पर आई अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ी राहत मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पहले किए गए दूसरे रैपिड एंटीजन टेस्ट में अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत से पहले राहत भरी खबर है। अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों की बुधवार को किए गए दूसरे रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बोर्ड के अनुसार मंगलवार सुबह अफगानिस्तान टीम के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ी 15 फरवरी से सिलहट में पृथकवास पर थे जहां एकदिवसीय श्रृंखला से पहले उन्हें हफ्ते भर की ट्रेनिंग और अनुकूलन शिविर में हिस्सा लेना था। कुछ सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम को मंगलवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा था। अब कोविड-19 परीक्षण के नतीजे निगेटिव आने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने गुरुवार से तैयारी शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 23 फरवरी को चटगांव में खेला जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…