सीआईएसएफ जवानों ने मनाया 73वां गणतंत्र दिवस…
जवानों ने सूरदास नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों को वितरित की मिठाइयां…
(मथुरा/ रिफाइनरी) । बुधवार के दिन सीआईएसएफ यूनिट आईओसी के इकाई क्वार्टर गार्ड में इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट द्वारा लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। वहीं जवानों ने सहस्त्राब्दि स्टेडियम मथुरा रिफाइनरी नगर में सुबह भव्य परेड का प्रदर्शन कर 73वां गणतंत्र दिवस मनाया। स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने की। वहीं इकाई प्रभारी उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू की अगुवाई में देश रक्षा के कर्तव्यों के साथ-साथ सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कीठम स्थित सूरदास नेत्रहीन विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को मिठाइयां वितरित कर 73वां गणतंत्र दिवस मनाया। कोविड-19 की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष कार्यक्रम को अधिकांश वर्चुअल माध्यम से रखा गया, जिसमें मथुरा रिफाइनरी नगर के वासियों ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर गणतंत्र दिवस का महापर्व मनाया। इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट, द्वारा प्रतिवर्ष कीठम स्थित सूरदास नेत्रहीन विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को मिठाइयां वितरित गणतंत्र दिवस मनाने की इस अनूठी मुहिम ने लोगों के दिलों में सीआईएसएफ जवानों के प्रति राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों की भावना को भी जागृत किया है। इस मौके पर इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट, हरेन्द्र कुमार सहायक कमाण्डेंट, निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, महिला निरीक्षक मानक, निरीक्षक गिरीश कुमार सहित अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
पत्रकारअमित गोस्वामी की रिपोर्ट…