महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाया…
मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच…
लखनऊ/पलवल। हरियाणा के पलवल थाना क्षेत्र निवासी महिला को नशीला पदार्थ मिलाकर उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बेहोशी की हालत में आरोपी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि करीब 11 साल पहले पति से उसका तलाक हो गया था। तब से वह पलवल स्थित एक किराए के मकान में 11 वर्षीय बच्चे के साथ रहती है। यहां पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके यहां आना-जाना शुरू दिया। एक दिन वह उसके घर आया और उसे कोल्डडिंक्स पीने को दी, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसने महिला से दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली।
यही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह बार-बार उससे दुष्कर्म करता रहा। तंग आकर उसने अपने घर वालों की मदद से पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,