अमृत महोत्सव वर्ष में फतेहपुर के छात्रों ने नशा मुक्त रैली निकाल स्मोक फ्री सिटी के लिए भरी हुंकार..ज्योति बाबा…
ओ महान फतेहपुर वासियों.! स्वस्थ बचपन के लिए नशा मुक्त की ज्योतिपुंज को घर-घर पहुंचाएं..ज्योति बाबा…
भारत के शहीदों को करते हो प्यार तो फतेहपुर में ना खुले एक भी हुक्का बार…ज्योति बाबा…
फतेहपुर/कानपुर l आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में शहीदों के सर्वस्व त्याग को याद कर नशा मुक्त फतेहपुर बनाने का संकल्प हर छात्र अपना राष्ट्रधर्म बनाएं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में फतेहपुर जनपद को स्मोक फ्री सिटी बनाने के अंतर्गत ए एस इंटर कॉलेज से आयोजित नशा मुक्त रैली के उद्घाटन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा देश के बचपन को प्रदूषण कुपोषण यौन हिंसा पारिवारिक हिंसा बाल बंधुआ मजदूरी और परिवार विघटन के दंश से बचाने के लिए नशा मुक्त फतेहपुर जिला बनाकर हम देश में एक उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करेंगे हमने छात्रों को जिम्मेदार बनाने हेतु नारा दिया है कि शहीदों को करते हो प्यार तो फतेहपुर में ना खुले एक भी हुक्का बार शहीदों के सम्मान में फतेहपुर के मान में आओ मिलकर बनाएं स्मोक फ्री सिटी फतेहपुर में अब न कोई पीटी क्योंकि हम बना रहे नशा मुक्त सिटी, ज्योति बाबा ने बताया कि अमूमन तनाव अवसाद एवं मानसिक बीमारी परिवार के व्यक्ति या दोस्त को नशा करते देखने या फिर रंग-बिरंगे पहुंचो में ऐसा क्या है लाओ हम भी एक बार चकले चकले चखले इत्यादि कारणों से नशे के विभिन्न रूपों की लत शुरुआती स्तर में लग जाती है जो सेलिब्रिटी नशे का प्रचार यह कहकर कर रहे हैं इसके सेवन से आप नई ऊर्जा और ताजगी प्राप्त करेंगे वे देश के बच्चों का अपनी लोकप्रियता के द्वारा भ्रामक प्रचार कर पथ भ्रष्ट कर रहे हैं ऐसे सभी बॉलीवुड कलाकारों का बहिष्कार किया जाएगा उससे पूर्व जिला प्रभारी अंशु सिंह सेंगर व कोऑर्डिनेटर विशाल श्रीवास्तव व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य शिवपाल सिंह व धन्यवाद उप प्राचार्य चंद्रहास सिंह ने दिया अंत में सभी को स्मोक फ्री सिटी फतेहपुर को बनाने की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई l अन्य प्रमुख सहयोगी मोहित सिंह,गौरव सैनी,पंकज सिंह,राजीव श्रीवास्तव, हरदीप सिंह सहगल,मनोज कुमार,ओपी यादव इत्यादि थे l
हरदीप सिंह सहगल
मीडिया प्रभारी
सोसायटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…