फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी बनाने हेतु हर स्कूल में संकल्प के साथ बनाई जाए मानव श्रृंखला..ज्योति बाबा…
हर छात्र ने ठाना है फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी बनाना है..ज्योति बाबा…
मजबूत रिश्ते और खुशहाल जिंदगी का दुश्मन बना नशा..ज्योति बाबा…
देश की युवा पीढ़ी को खोखला बना रहा है नशा…ज्योति बाबा…
नशे की आदतें मस्तिष्क की कार्य क्षमता व स्वस्थ जीवन शैली को प्रभावित कर बनाती है कैंसर रोगी..ज्योति बाबा…
फतेहपुर/ कानपुर l पोस्ट कोविड-19 व बच्चों और युवाओं में बढ़ते विभिन्न प्रकार के नशे के प्रचलन के चलते फैल चुके अवसाद और मानसिक रोगों के कारण स्कूलों में मेंटल हेल्थ के लिए अवेयरनेस बढ़ानी होगी,वरना मलेरिया रोग की तरह डिप्रेशन के रोगी घर-घर में पाए जाएंगे,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में फतेहपुर जनपद को स्मोक फ्री सिटी बनाने के संकल्प के अंतर्गत नशा मुक्ति युवा समागम कार्यक्रम मदर सुहाग इंटर कॉलेज फतेहपुर में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि शुरुआती स्तर पर नशे के विभिन्न प्रकारों को न रोका गया तो आगे चलकर बच्चों में याददाश्त में कमी मनोभ्रंश का खतरा पागलपन की स्थिति में पहुंचा सकता है क्योंकि एक बड़ा सत्य यह है की एक अरब 40 करोड़ की आबादी वाले देश में जहां नशा व प्रदूषण के चलते साइको रोगियों की संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है वहां पर मात्र 9000 प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक हैं और दुखद यह है कि युवा आत्महत्या के केस अब देश में कई हजार से ज्यादा मिल रहे हैं एस इंटर कॉलेज फतेहपुर में नशा मुक्त मानव श्रृंखला बनाने के बाद ज्योति बाबा ने कहा कि देश की कई पंचायतें ऐसी हैं जहां सामुदायिक जागरूकता के कारण वे पूर्ण नशा मुक्त व स्वच्छ बन चुकी हैं उन्हीं की प्रेरणा से फतेहपुर जनपद को कोटपा ला 2003 के तहत स्मोक फ्री सिटी शहीदों के सम्मान में सामूहिक प्रयास से शुरू किया गया है इससे पूर्व नशा मुक्त दीप प्रज्वलन योग गुरु ज्योति बाबा,अभियान प्रभारी अंशु सिंह सेगर, स्कूल प्रबंधक मदर सुहाग मोहित सिंह,शिवपाल सिंह प्राचार्य,उप प्राचार्य चंद्रहास सिंह,जिला अध्यक्ष शिव शंकर सोनकर,मनोज कुमार इत्यादि ने किया स्कूल के प्राचार्य/ प्रबंधक मोहित सिंह ने ज्योति बाबा को पगड़ी,अंगवस्त्रम,माल्यार्पण कर स्वागत वंदन और बच्चों ने उत्साह में जोरदार तालियों के साथ हमारा परिवार नशा मुक्त परिवार के नारे लगाए, कार्यक्रम के अंत में सभी को फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी बनाने का संकल्प ज्योति बाबा ने कराया जिला अध्यक्ष नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का शिव सागर सोनकर जी राजीव श्रीवास्तव गौरव सैनी,मनोज कुमार,शुभम त्रिपाठी, विशाल श्रीवास्तव पंकज राजपूत हरदीप सिंह सहगल इत्यादि थे l
अंशु सिंह सेगर
सांसद प्रतिनिधि /प्रभारी
नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…