अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दस पैसे की कमजोरी के साथ खुला…
मुंबई, 06 दिसंबर। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दस पैसा कमजोर होकर 75.22 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आ गया।
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार की कमजोरी और डॉलर के मजबूत होने के अलावा कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर व्याप्त आशंकाओं से भी रुपये के प्रदर्शन पर असर देखा जा रहा है।
इसके अलावा विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और कच्चे तेल के दाम में तेजी का रुख रहने से भी रुपये के मुकाबले डॉलर को मजबूती मिल रही है।
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर होकर खुला। शुरुआती सौदों में यह 75.22 रुपया प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में रुपया दस पैसे की कमजोरी के साथ खुला।
पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 75.12 रुपया प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…