अफगान सुरक्षा बलों ने पंजशीर प्रांत से जब्त किए हथियार…

अफगान सुरक्षा बलों ने पंजशीर प्रांत से जब्त किए हथियार…

काबुल, 04 दिसंबर। अफगान सुरक्षा बलों ने पूर्वी पंजशीर प्रांत से कई तरह के हथियारों की खोज की है और उन्हें जब्त किया है। सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है।

बयान में कहा गया, अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के सुरक्षा बलों ने कई सैन्य अभियानों के दौरान पंजशीर प्रांत के अबशर जिले में विभिन्न प्रकार के हथियारों के 74 राउंड एकत्र किए हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…

महिलाओं से की अभद्रता, विरोध करने पर जमकर मारपीट, 4 घायल…

बख्तर सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों को संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है।

काबुल से 200 किमी उत्तर पंजशीर ने अगस्त के मध्य में तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जे के दौरान चुनौती देने की कोशिश की थी।

हालांकि तालिबान के नेतृत्व वाली कार्यवाहक सरकार ने सितंबर में पंजशीर पर कब्जा कर लिया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…