सिंधु और समीर को मिली जीत, प्रणीत बाहर

वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर तीन खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधु ने हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में बुधवार को संघर्षपूर्ण जीत के बाद दूसरे दौर में जगह बना ली, वहीं मेंस सिंगल्स में बी साई प्रणीत पहला मैच हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके अलावा मेंस सिंगल्स में समीर वर्मा ने भी जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने थाईलैंड की नित्चानोन जिंदापोल को एक घंटे एक मिनट तक चले मैच में 21-15, 13-21, 21-17 से हराया। सिंधु को हालांकि 14वीं रैंकिंग की जिंदापोल ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल कर थाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 5-1 पहुंचा दिया है। जिंदापोल करियर के छह मुकाबलों में अब तक केवल एक बार ही सिंधु को हरा सकी हैं, उन्होंने 2016 में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एकमात्र बार ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

सिंधु का दूसरे दौर में कोरिया की सुंग जी हियून से मुकाबला होगा जो दोनों खिलाड़ियों  के बीच करियर की यह 14वीं भिड़ंत होगी। दुनिया में 10वीं रैंकिंग की सुंग ने सिंधु को पांच बार हराया है जबकि भारतीय खिलाड़ी ने आठ बार कोरियाई खिलाड़ी को हराया है। साल 2018 में दोनों खिलाड़ियों  के बीच ये तीसरा मैच होगा।

मेंस सिंगल्स के पहले दौर में समीर वर्मा ने जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन बी साई प्रणीत पहले ही दौर का मुकाबला हार गए। दुनिया में 17वीं रैंकिंग के समीर ने थाईलैंड के सुपान्यू अविहिंगसानन को लगातार गेम में 21-17, 21-14 से 40 मिनट में हराया। हालांकि दूसरे दौर में उनके सामने पांचवीं वरीय चीन के चेन लोंग की मुश्किल चुनौती रहेगी। चेन से वर्ष 2015 में चाइनीज ओपन में भी समीर शिकस्त झेल चुके हैं।