स्विस ओलंपिक अधिकारियों ने खिलाड़ियों को कोरोना नियमों में छूट देने की अपील की…
बर्न, 01 दिसंबर। स्विटजरलैंड के ओलंपिक अधिकारियों ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और अधिकारियों को नये पृथकवास नियमों में छूट देने की अपील की है वरना उसे शीतकालीन खेलों में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी गंवानी पड़ेगीं स्विटजरलैंड की रेडलिस्ट में शामिल देशों से आने वालों को दस दिन पृथकवास में रहना होगा। इन देशों में कनाडा शामिल है जहां अल्पाइन स्कीअर्स इन दिनों एक टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इसके बाद उन्हें दो सुपर जी रेस के लिये स्विटजरलैंड आना है। स्विटजरलैंड की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जर्ग स्टाल ने कहा, ‘‘यदि यात्रा प्रतिबंध और पृथकवस नियम रहे तो स्विटजरलैंड में अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन नहीं हो सकेंगे।’’ स्विटजरलैंड को डावोस में क्रॉसकंट्री स्कीइंग, एंजेलबर्ग में स्की जंपिंग और अरोसा में स्की क्रॉसरेस की मेजबानी करनी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…