रक्षात्मक पंक्ति में कुछ कमजोरियों पर सुधार की जरूरत : डेनेरबी

रक्षात्मक पंक्ति में कुछ कमजोरियों पर सुधार की जरूरत : डेनेरब

मनाउस (ब्राजील), 28 नवंबर। भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने कहा कि अगर उनकी खिलाड़ी डिफेंस में ‘गेंद को क्लीयर’ करने पर काम करती हैं तो वे भविष्य में बेहतर नतीजे हासिल कर सकती हैं।

भारतीय टीम को चार देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के अपने शुरूआती मुकाबले में मजबूत ब्राजील से 1-6 से हार का सामना करना पड़ा और अब टीम दूसरे मैच में चिली के सामने होगी।

डेनेरबी को लगता है कि टीम ने मिला जुलाकर डिफेंस ने अच्छा काम किया लेकिन उन्हें ‘गेंद को क्लीयर’ करने में बेहतर होने की जरूरत है।

डेनेरबी ने कहा, ‘‘हमने काफी ज्यादा गोल गंवा दिये, ऐसा नहीं था कि हम बचाव करने में खराब थे, बल्कि इसलिये क्योंकि हमारे ‘कुछ क्लीयरेंस’ कमजोर थे। अगर हम इस पर काम करते हैं तो मुझे लगता है कि भविष्य में हमारे पास बेहतर करने का मौका होगा। ’’

उन्होंने कहा कि शुरूआती मैच में बड़ी हार के बाद उनकी टीम का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है और वे चिली के खिलाफ मैच में उसी जोश के साथ मैदान में उतरेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से ब्राजील के खिलाफ मैच के बाद हम अच्छा महसूस कर रहे हैं और चिली के खिलाफ भी उसी जोश से खेलेंगे। लड़कियों पर नतीजे से असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ काफी अच्छा खेलीं। ’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट