मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार…

मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार..

नोएडा, 26 नवंबर| एसटीएफ नोएडा ने गुरुवार देर रात गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया था। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। हत्या के मामले में आजीवन कारावास होने के बाद आरोपी फरार होकर नाम बदलकर अलग-अलग जगह रह रहा था।

एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक विनोद सिंह सिरोही ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कुख्यात बदमाश थाना नंदगांव क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की घेराबंदी कर उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान दिल्ली के मदरपुर खादर निवासी अमित शर्मा उर्फ ओम शर्मा उर्फ पीयूष त्यागी उर्फ राज शर्मा के रूप में हुई है। वर्तमान में आरोपी नाम बदलकर नोएडा सेक्टर-63 स्थित गढ़ी चौखंडी में रह रहा था। पुलिस ने उससे एक पिस्तौल, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम देता था। एमसीए पास आरोपी अमित ने वर्ष 2006 में मामूली कहासुनी होने पर दिनेश कुमार और डॉ. हर्षवर्धन पर गोली चला दी थी। इसमें डॉ. हर्षवर्धन की मौत हो गई थी। अमित को वर्ष 2016 में अदालत ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी तभी से आरोपी फरार चल रहा था। बदमाश पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट आदि के कई मामले दर्ज हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट