अब गांवों के बच्चे भी लाएंगे मेडल…

अब गांवों के बच्चे भी लाएंगे मेडल…

ग्रेटर नोएडा, 24 नवंबर । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हर गांव में खेल मैदान बनाने जा रहा है। प्राधिकरण ने पहले चरण में पांच गांव चिह्नित किए हैं। खेल मैदान बनाने के लिए बहुत जल्द टेंडर जारी होने वाले हैं। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा। इन पांच मैदानों पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने हर गांव में खेल के मैदान बनाने के लिए जगह चिह्नित करने की जिम्मेदारी नियोजन विभाग को दी थी। नियोजन विभाग ने इन पांच गांवों पाली, खोदना खुर्द, चुहड़पुर, सैनी व धूममानिक पुर में जमीन चिह्नित कर ली है। इनकी डिजाइन पास हो गई है। टेंडर शीघ्र जारी होने वाला है। इन खेल ग्राउंड में दो बैडमिंटन कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, रेसलिंग कोर्ट, डेढ़ मीटर चौड़ा रेसिंग ट्रैक, ओपन प्ले ग्राउंड आदि की सुविधा होगी। साथ ही ओपन जिम की भी सुविधा दी जाएगी। इन पांचों खेल मैदान पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनके बाद अन्य गांवों में भी खेल मैदान विकसित किए जाएंगे।

अब ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ी भी कुश्ती की बारीकियां सीख सकेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 37 में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रेसलिंग कोर्ट जल्द बनाने जा रहा है। इस पर करीब 60 लाख रुपये खर्च होंगे। इसका टेंडर जारी हो चुका है। निर्माण करने वाली कंपनी का चयन शीघ्र कर काम शुरू कराने की तैयारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-37 में रेसलिंग कोर्ट बनाने जा रहा है। सेक्टर 37 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए करीब चार हेक्टेयर जगह पहले से चिह्नित है। उसमें से 50 गुणा 15 मीटर एरिया में रेसलिंग कोर्ट बनाया जा रहा है, जिसमें दो रिंग जल्द बनाने की योजना है। दोनों रिंग 12 गुणा 12 वर्ग मीटर के बनेंगे। एक रिंग कच्चा और दूसरा पक्का होगा। इसके अलावा चेंजिंग रूम व टॉयलेट भी होगा। कुश्ती देखने वालों के लिए दर्शक दीर्घा भी बनेगा। इसे बनवाने में करीब 60

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट